मऊगंज के खटखरी में भीषण आग: कई दुकानें राख, दमकल की देरी पर नाराजगी

आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मऊगंज के खटखरी में भीषण आग: कई दुकानें राख, दमकल की देरी पर नाराजगी
मऊगंज के खटखरी में भीषण आग: कई दुकानें राख, दमकल की देरी पर नाराजगी

मध्यप्रदेश, जनजागरुकता। मऊगंज जिले की हनुमना तहसील के खटखरी गांव में सोमवार को भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। खटखरी चौराहे के पास, नेशनल हाईवे से सटी दुकानों में अचानक आग भड़क उठी, जिसने तेजी से कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पानी और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। हालांकि, सूचना देने के बाद भी दमकल के देर से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन तब तक कई दुकानों का सारा सामान जल चुका था।janjaagrukta.com