Crime: बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी बाइक पर लगाई आग, मचा हड़कंप

बता दें एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक बाइक पर बदमाशों ने आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं।

Crime: बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी बाइक पर लगाई आग, मचा हड़कंप
घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में मोपका थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक बाइक पर बदमाशों ने आग लगा दी। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। जिसमें कुछ बदमाश नशे में धुत दिख रहे हैं। 

बताया जा रहा कि, पीड़ित राकेश जोशी (Rakesh Joshi) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। जो मोपका स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। इस दौरान उनकी बाइक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी थी। तभी कुछ बदमाश नशे में धुत होकर वहां आये और अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक बाइक पर बदमाशों ने आग लगा दी। इया तरह उन्होंने न सिर्फ बाइक को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास के लोगों के बीच भी भय का माहौल बना दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। जिसमें कुछ बदमाश नशे में धुत दिख रहे हैं। साथ ही बोतल में पेट्रोल लेकर बाइक पर डालते और माचिस से आग लगाकर भागते दिख रहे हैं। यह घटना मोपका थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं। पीड़ित राकेश जोशी (Rakesh Joshi) की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही हैं। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com