बम ब्लास्ट में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत..

रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि इस हमले में रूसी परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की जान चली गई।

बम ब्लास्ट में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत..
Russia's nuclear chief dies in bomb blast

जनजागरुकता डेस्क। मॉस्को (Moscow) में मंगलवार को हुए एक धमाके में रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव (Nuclear Chief Igor Kirillov) की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना रियाज़ान्स्की प्रॉस्पेक्ट पर स्थित एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि धमाके के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छुपाया गया था।

रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि इस हमले में रूसी परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की जान चली गई। घटना स्थल क्रेमलिन से लगभग सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। जांच समिति के अनुसार, धमाके में किरिलोव के साथ उनके एक सहायक की भी मौत हो गई है।

इस बम विस्फोट में रूस के वरिष्ठ परमाणु सुरक्षा अधिकारी की मौत ने क्रेमलिन को भी चौंका दिया है। इस घटना के पीछे आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।

janjaagrukta.com