IGI एयरपोर्ट पर 2 संदिग्ध गिरफ्तार, अंडरगारमेंट्स में छिपा रखा था सोना..

वरिष्ठ आईजीआई अधिकारी के अनुसार, अंडरवियर की जांच से पता चला कि उसमें एक सीक्रेट पॉकेट बनाई गई थी, जिसमें तीन पाउच छिपाए गए थे। इन पाउच से 931.37 ग्राम गोल्ड (gold) पेस्ट बरामद किया गया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 68.93 लाख रुपए है।

IGI एयरपोर्ट पर 2 संदिग्ध गिरफ्तार, अंडरगारमेंट्स में छिपा रखा था सोना..
2 suspects arrested at IGI airport, gold hidden in undergarments

जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर लगातार संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सख्त चेकिंग की जाती है, लेकिन फिर भी लोग अपनी कुख्यात हरकतों से बाज नहीं आते। हाल ही में, दो यात्रियों को पकड़ा गया जो करीब एक किलो वजन का अंडरवियर पहनकर आए थे। दोनों यात्री रियाद से आने वाली फ्लाइट XY-329 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इन दोनों ने बैगेज बेल्ट से अपने बैगेज लिए और टर्मिनल के एक कोने में खड़े हो गए। लंबे समय तक एग्जिट गेट पर नजर रखे रहने के बाद, जब उन्हें लगा कि वहां गतिविधियां शांत हो गई हैं, तो उन्होंने कस्टम ग्रीन चैनल के जरिए बाहर जाने की कोशिश की। इस बीच, एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) पहले ही उनकी हर गतिविधि पर नजर रख चुकी थी।

जब ये यात्री कस्टम ग्रीन चैनल से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, तो AIU के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। संदेह के आधार पर दोनों के सामान की X-ray जांच की गई और तलाशी के लिए AIU रूम ले जाया गया। तलाशी के दौरान जब अधिकारियों ने उनके अंडरवियर को देखा, तो पाया कि वह करीब एक किलो से अधिक वजन का है। यह देखकर सभी हैरान रह गए।

वरिष्ठ आईजीआई अधिकारी के अनुसार, अंडरवियर की जांच से पता चला कि उसमें एक सीक्रेट पॉकेट बनाई गई थी, जिसमें तीन पाउच छिपाए गए थे। इन पाउच से 931.37 ग्राम गोल्ड (gold) पेस्ट बरामद किया गया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 68.93 लाख रुपए है। इस बरामदगी के बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से सोना (gold) जब्त कर लिया।

janjaagrukta.com