NADA ने चार साल के लिए Bajrang Punia को किया सस्पेंड..
इस निलंबन के चलते बजरंग पूनिया प्रतिस्पर्धी कुश्ती में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।
जनजागरुकता डेस्क। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन मार्च में डोप टेस्ट के लिए नमूना देने से इनकार करने के कारण लगाया गया है। निलंबन की अवधि 23 अप्रैल 2024 से शुरू होगी।
बजरंग (Bajrang Punia) को सबसे पहले 23 अप्रैल को नाडा ने निलंबित किया था, जिसके बाद विश्व कुश्ती संघ (UWW) ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि, बजरंग (Bajrang Punia) ने इस निलंबन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को निलंबन रद्द कर दिया था। लेकिन नाडा ने 23 जून को उन्हें फिर से नोटिस जारी किया।
पैनल ने पाया कि बजरंग पूनिया अनुच्छेद 10.3.1 के तहत चार साल के निलंबन के पात्र हैं। पहले अस्थायी निलंबन के कारण, चार साल की निलंबन अवधि 23 अप्रैल से ही मानी जाएगी। इस निलंबन के चलते बजरंग पूनिया प्रतिस्पर्धी कुश्ती में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।