Naxalite : नक्सली मुठभेड़ में DRG जवान शहीद..

अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम को सोनपुर और कोहकामेटा थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती जंगलों में भेजा गया था। वहां पहले से घात लगाए नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई।

Naxalite : नक्सली मुठभेड़ में DRG जवान शहीद..
Naxalite: DRG soldier martyred in Naxalite encounter..

बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमे डीआरजी (DRG) के एक जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवान की पहचान बीरेंद्र कुमार सोरी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरुवार सुबह शहीद जवान को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम सम्मान दिया जाएगा, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जिले कांकेर के नरहरपुर गांव ले जाया जाएगा। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है।

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम को सोनपुर और कोहकामेटा थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती जंगलों में भेजा गया था। वहां पहले से घात लगाए नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई।

शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी नारायणपुर पुलिस में तैनात थे और उन्हें 2018 में नक्सल विरोधी अभियान में बहादुरी के लिए हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। उन्होंने डीआरजी में रहकर नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई नक्सलियों को मार गिराया। बुधवार की मुठभेड़ में नक्सलियों से लड़ते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की। बीरेंद्र कुमार सोरी मूल रूप से कांकेर जिले के निवासी थे और 2010 में पुलिस बल में भर्ती हुए थे।

janjaagrukta.com