Naxalite : नक्सलियों ने BJP नेता को किडनैप कर उतारा मौत के घाट..

इस घटना के बाद क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Naxalite : नक्सलियों ने BJP नेता को किडनैप कर उतारा मौत के घाट..
Naxalite: Naxalites kidnapped BJP leader and killed him

बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने एक और हत्या को अंजाम दिया। मंगलवार रात, BJP नेता की हत्या कर उनका शव सड़क पर फेंक दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव में रहने वाले भाजपा नेता कुड़ियाम माड़ो, उम्र करीब 35 वर्ष, को उनके घर से उठाया। इसके बाद उन्हें घर से कुछ दूरी पर ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को तोयनार चौक के पास फेंक दिया गया।

घटनास्थल पर नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा, जिसमें माड़ो पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या का कारण बताया गया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

janjaagrukta.com