नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे रायपुर, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज आज पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। कुछ देर बाद दीपक बैज पीसीसी चीज पद के लिए राजीव भवन में शपथ लेंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज दोपहर दिल्ली से रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना विमानतल पर नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल सहित कई लोग शामिल थे।
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज आज पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। कुछ देर बाद दीपक बैज पीसीसी चीज पद के लिए राजीव भवन में शपथ लेंगे। दीपक बैज के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल, बघेल कैबिनेट के कई मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। दीपक बैज के परिवार के सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रह सकते हैं। दीपक बैज के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।