अब 2800 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी- सांसद बैज

कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया कि चावल लेने के कोटे व बारदाने में केन्द्र ने कटौती की है। उन्होंने कहा सरकार के खिलाफ भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं।

अब 2800 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी- सांसद बैज

रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस की सरकार में किसानों को 2,800 से 3,600 रु. प्रति क्विंटल धान की क़ीमत मिलेगा. इसी को रोकने भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता केंद्र सरकार के माध्यम से राज्य की धान खरीदी बंद करवाना चाहते हैं. केंद्र ने राज्य से चावल लेने के कोटे में कटौती करती हैं, 86 लाख टन को घटा कर 61 लाख कर दिया।

छत्तीसढ़ के किसानों को भाजपा पर भरोसा नहीं

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान यह मान चुका है कि कांग्रेस सरकार में आने वाले समय में धान की कीमत यह 2,800 रुपए से 3,600 रुपए प्रति क्विंटल तक मिलेगा। भाजपा के 2,183 पर भी छत्तीसढ़ के किसानों को भरोसा नहीं है। किसान यह समझ चुके हैं कि, धान और किसान भारतीय जनता पार्टी के लिए केवल चुनावी लिहाज से ही जरूरी है। इसलिए केन्द्र में बैठी मोदी सरकार ने चावल लेने के कोटे में कटौती के साथ बारदाने में भी कटौती कर दिया। राज्य के भाजपा नेता इस पर राज्य की बजाय केंद्र का पक्ष ले रहे हैं। राज्य के खिलाफ झूठ बोल रहे हैं।

प्रदेश में धान की कीमत सर्वाधिक

बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ का किसान भारतीय जनता पार्टी के झूठ, भ्रम और छलावे में नहीं आने वाला है, भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत वायदे से ज्यादा मिल रहा है। आगे और ज्यादा की उम्मीद भी किसानों को भूपेश सरकार से ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की इनपुट सब्सिडी की राशि को मिलाकर पिछले खरीफ सीजन में धान का प्रतिफल छत्तीसगढ़ के किसानों को 2,640 और 2,660 रुपए प्रति क्विंटल मिला है, जो देशभर में सर्वाधिक है।

janjaagrukta.com