यूडीएफ और एलडीएफ की ओछी राजनीति ने केरल को किया बर्बाद- जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरुवअनंतपुरम पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा केरल में बहुत खून-खराबा हुआ।

यूडीएफ और एलडीएफ की ओछी राजनीति ने केरल को किया बर्बाद- जेपी नड्डा

तिरुवअनंतपुरम, जनजागरुकता डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि  देश के विकास में केरल का बड़ा योगदान है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ की ओछी राजनीति ने केरल के लोगों के अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। अब समय आ चुका है कि जो ताकतें विचारों को दबाने के लिए बल का प्रयोग करती हैं, उनका विरोध किया जाए और राज्य के विकास के लिए काम करने वाले लोगों का समर्थन किया जाए।

सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर जेपी नड्डा केरल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश के विकास में केरल ने अहम भूमिका निभाई है लेकिन यहां के लोगों के अच्छे कामों को ओछी राजनीति से बर्बाद कर दिया गया। जेपी नड्डा ने सत्ताधारी एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। 

अब राज्य रक्त रंजित हो गया

जनसभा के दौरान नड्डा ने कहा कि केरल को भगवान का देश कहा जाता है। यहां के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं और काफी मेहनती हैं। लेकिन दुख की बात है कि समय बहुत बदल गया है और अब राज्य रक्त रंजित हो गया है। यहां बहुत खून-खराबा हुआ है। 

केरल की तरक्की को रोक रहा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस जमीन पर बौद्धिकता को शारीरिक ताकत से चुनौती दी जा रही है, जो बेहद निराशाजनक है। यह केरल की तरक्की को रोक रहा है।

janjaagrukta.com