गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा- सांसद Murarilal Meena
सांसद मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena) ने कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस्तीफा नहीं देते, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
दौसा, जनजागरुकता डेस्क। सांसद मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena) ने कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस्तीफा नहीं देते, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर भाजपा ने अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थानों के प्रति तिरस्कारपूर्ण रवैया उजागर कर दिया है। मीणा ने कहा, “यह घटना देश के संसदीय इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है।”
खान भांकरी रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि संविधान के 75 साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार से संविधान पर चर्चा करने की मांग की थी। विपक्ष ने मणिपुर, अडानी, और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की, जिसे बार-बार खारिज कर दिया गया। हालांकि, सरकार ने संविधान पर चर्चा की अनुमति दी, लेकिन सत्ताधारी दल ने विपक्ष को बार-बार बोलने नहीं दिया।
सांसद मीणा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह भाजपा और आरएसएस की मनुवादी मानसिकता को दर्शाता है। आरक्षण खत्म करने की साजिश और संविधान को बदलने की कोशिशें भाजपा की सोच को साफ-साफ दिखाती हैं।” मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर अमित शाह को कोई हिदायत देने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अडिग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की साजिश के तहत राहुल गांधी पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई।