Naxalite : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विस्फोटक के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार..
इन नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, 14 दिसंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। नक्सली पकड़े जाने में जिला बल, 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सुकमा, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले के कैम्प पूवर्ती, थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां 09 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री (exclusive) के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक सामग्री लेकर घूम रहे थे। सभी नक्सली जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
सुकमा के एसपी किरण चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों को पकड़ने में जिला बल, 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 दिसंबर 2024 को कैम्प पूवर्ती और थाना जगरगुण्डा से कोबरा 201 वाहिनी, 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस अभियान के दौरान, पूवर्ती और टेकलगुडेम के बीच जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान
1. सोढ़ी बामन उर्फ बोटी (पिता: कुम्मा, उम्र: 28 वर्ष, निवासी: पूवर्ती, तुमालपारा, थाना जगरगुण्डा)
2. मुचाकी नंदा उर्फ कोन्दा (पिता: स्व. भीमा, उम्र: 47 वर्ष, निवासी: पूवर्ती, डब्बापारा, थाना जगरगुण्डा)
3. कुंजाम भीमा (पिता: हुंगा, उम्र: 42 वर्ष, निवासी: पूवर्ती, मड़कमपारा, थाना जगरगुण्डा)
4. माड़वी कोसा (पिता: दुल्ला, उम्र: 32 वर्ष, निवासी: पूवर्ती, डब्बापारा, थाना जगरगुण्डा)
5. सोड़ी देवा उर्फ नारेष (पिता: हुंगा, उम्र: 32 वर्ष, निवासी: टेकलगुडेम, नयापारा, थाना जगरगुण्डा)
6. माडवी सुक्का उर्फ बरल (पिता: स्व. कुम्मा, उम्र: 40 वर्ष, निवासी: पूवर्ती, तुमालपारा, थाना जगरगुण्डा)
7. मिडियम जोगा (पिता: स्व. बोडडा, उम्र: 45 वर्ष, निवासी: टेकलगुडम, नयापारा, थाना जगरगुण्डा)
8. बारसे चुला उर्फ सुला (पिता: कुम्मा, उम्र: 35 वर्ष, निवासी: टेकलगुडम, बर्रेपारा, थाना जगरगुण्डा)
सभी संदिग्धों के कब्जे से तलाशी लेने पर सोढ़ी बामन उर्फ बोटी के पास एक पीले रंग का स्लेटी गुलाब पट्टी लगा नायलोन थैला मिला, जिसमें 7 मीटर लाल- काला बिजली वायर, 4 मीटर लाल कोडेक्स वायर, 2 पैकेट टिकली फटाका, 200 ग्राम बारूद, 3 पेंसिल सेल, 6 जिलेटिन राड, 2 माचिस और 4 डेटोनेटर बरामद हुए।
गिरफ्तार नक्सलियों से हुई पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने कैम्प पूवर्ती और कैम्प टेकलगुड़ा से गुजरने वाले संभावित मार्गों पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक सामग्री से IED लगाने की योजना बनाई थी। सभी पकड़े गए नक्सली पूवर्ती RPC में मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्यरत थे।
इन नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, 14 दिसंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। नक्सली पकड़े जाने में जिला बल, 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।