IND vs BAN Hockey: भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में Bangladesh को 13-1 से हराया..

भारत अपने अगले ग्रुप मैच में आज सोमवार को मलेशिया का सामना करेगा।

IND vs BAN Hockey: भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में Bangladesh को 13-1 से हराया..
IND vs BAN Hockey: India defeated Bangladesh 13-1 in the first match of the Women's Junior Asia Cup hockey tournament.

जनजागरुकता डेस्क। मुमताज खान के चार गोल, कनिका सिवाच और दीपिका की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन भारत (India) ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी (Women's Junior Asia Cup Hockey) टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 13-1 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस जीत से क्रिकेट में मिली हार का हिसाब भी चुकता किया।

पूल ए के इस मुकाबले में भारत के लिए मुमताज (27वें, 32वें, 53वें, 58वें मिनट), कनिका (12वें, 51वें, 52वें मिनट), दीपिका (7वें, 20वें, 55वें मिनट), मनीषा (10वें मिनट), ब्यूटी डुंग डुंग (33वें मिनट) और उप-कप्तान साक्षी राणा (43वें मिनट) ने गोल किए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ अर्पिता पाल (12वें मिनट) एकमात्र गोल कर पाईं।

भारत ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। पहले क्वार्टर में टीम ने 3-1 की बढ़त ले ली, जिसमें दीपिका ने पहला गोल किया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने दो और गोल दागे। तीसरे क्वार्टर में साक्षी राणा और मुमताज ने तीन गोल किए। आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पांच गोल दागे। मुमताज ने कुल चार गोल किए, जबकि कनिका और दीपिका ने तीन-तीन गोल दागे। मनीषा, ब्यूटी डुंग डुंग और साक्षी राणा ने एक-एक गोल में योगदान दिया।

भारत अपने अगले ग्रुप मैच में आज सोमवार को मलेशिया का सामना करेगा। टीम का लक्ष्य न केवल खिताब बचाना है, बल्कि अगले साल चिली के सैंटियागो में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफाई करना भी है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें वर्ल्ड कप में प्रवेश करेंगी।

janjaagrukta.com