Parliament : Rahul Gandhi ने Rajnath Singh को दिया गुलाब और तिरंगा..

इसी क्रम में, आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी कार से संसद परिसर पहुंचे, राहुल गांधी उनके पास गए और गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट करने लगे।

Parliament : Rahul Gandhi ने Rajnath Singh को दिया गुलाब और तिरंगा..
Parliament: Rahul Gandhi gave rose and tricolor to Rajnath Singh

जनजागरुकता डेस्क। संसद (Parliament) के दोनों सदनों में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस के नेतृत्व में, सरकार को घेरने के लिए संसद परिसर में रोज़ाना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में, आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपनी कार से संसद परिसर पहुंचे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनके पास गए और गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट करने लगे। उनके साथ अन्य कांग्रेस सांसदों ने भी रक्षा मंत्री को गुलाब का फूल देने की कोशिश की, लेकिन राजनाथ सिंह आगे बढ़ गए।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया और एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा दिया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस सांसद शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने सरकार पर संसद को 'लाजवंती' (शर्मनाक पौधा) बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी का नाम आते ही सदन स्थगित हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे हैं।

janjaagrukta.com