ड्रग स्मगलरों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से पकड़ा
ऐसी ही एक वायरल विडियो की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। ड्रग स्मगलरों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से पकड़ा है। घटना ब्राजील की है।
ब्राजील, जनजागरुकता डेस्क। सोशल मीडिया पर अंचभित करने वाला विडियो आएदिन देखने को मिलता है। ऐसी ही एक वायरल विडियो की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। ड्रग स्मगलरों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से पकड़ा है। घटना ब्राजील की है।
इस विडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन से भागने के फिराक में बैठे ड्रग स्मगलरों को पुलिस फिल्मी स्टाइल से अपनी कार को प्लेन से टकरा देती है। टक्कर लगने से कार का एक विंग टूट जाता है। और प्लेन उड़ नहीं पाता।
टक्कर मारने की घटना के बाद पुलिस अपनी बंदूक के साथ कार से बाहर आती है और बंदूक हवा में लहराते हुए प्लेन तक पहुंचती है और प्लेन में बैठे अपराधियों को पकड़ लेती है। यह वीडियो देख कर आपको किसी फिल्म का एक्शन सिक्वेंस जैसा लगेगा। जैसे फिल्मों में पुलिस अपराधियों को पकड़ती है।