Politics- कांग्रेस.. 40-50 सीटों पर नेताओं की एक राय
प्रत्याशियों को लेकर केन्द्रीय चुनाव समिति फैसला लेगी। सितबंर के पहले सप्ताह में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवम्बर में होने वाले हैं। इसकी तैयारी में कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन टिकट वितरण में हो रहीं देरी को लेकर कांग्रेस में बेचैनी है। हालांकि चुनाव समिति प्रत्याशी चयन को लेकर कुछ मापदंड तय कर रखे हैं। जिसके चलते 20-से 30 टिकट वर्तमान विधायकों के कटने की संभावना है। लेकिन कांग्रेस उन्हीं प्रत्याशी पर दांव लगाना चाहती है जो जितने के योग्य रहेंगे।
मामले पर कहा जा रहा है कि कांग्रेस सितबंर के पहले सप्ताह में पहली लिस्ट जारी करने के लिए माथापच्ची कर रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 40-50 सीटों पर नेताओं की एक राय होने के कारण लगभग नाम अंतिम माना जा रहा है। लेकिन फैसला हाईकमान को लेना है। इसलिए कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस पर सिर्फ घोषणा होना बाकी है।
भाजपा की तर्ज पर नए चेहरे को तवज्जो
भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी कुछ नये चेहरों पर दांव लगा सकती है। लेकिन इनकी संख्या कितनी होगी फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 सितबंर को प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। उसके बाद घोषणा होने की उम्मीद है।
कट सकती है कई विधायकों की टिकट
खबर है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर की बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है। वहीं भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट 1-2 सितंबर को आ सकती है। चर्चा में है कि कांग्रेस एंटी इन्कमबैंसी से निपटने के लिए टिकटों में बड़ी कटौती करेगी। कुछ मंत्रियों ने अपनी सीट बदलने की गुजारिश की थी, लेकिन इनमें से एक को ही अनुमति मिली है। भाजपा ने पहले ही जारी 21 में से 16 नए प्रत्याशी देकर अपनी मंशा साफ कर दी है।