Poonam Pandey को मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी, पुलिस में हुई दर्ज शिकायत
जानकारी के अनुसार, काशिफ खान देशमुख नाम के एक वकील ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन फाइल करवाई है।

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस पूनम पांडे लगातार चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर चर्चा बटोरी और बाद में उसकी जिन्दा होने की खबर आई। अब पुलिस केस होने के कारण पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
पूनम पांडे लोगों का ध्यान खींचने के लिए अक्सर कुछ न कुछ कारनामा करती आई हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन हो गई है।
पूनम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
पूनम पांडे की मौत की खबर ने शुक्रवार को पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सर्वाइकल कैंसर के कारण महज 32 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने दिनभर चर्चा बटोरी। वहीं, एक दिन बाद शनिवार को पूनम पांडे अचानक जिंदा हो गईं। इस ड्रामे के चलते एक्ट्रेस अब कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
जानकारी के अनुसार, काशिफ खान देशमुख नाम के एक वकील ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन फाइल करवाई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस-मॉडल की मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग भी गई है।