फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं पॉप सिंगर माइकल जैक्सन

उनके सॉन्ग और डांसिंग स्टाइल ने म्यूजिक वर्ल्ड में भूचाल ला दिया था। पर माइकल जैक्सन की जिंदगी आसान नहीं थी।

फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं पॉप सिंगर माइकल जैक्सन

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। पॉप स्टार माइकल जैक्सन को जितना उनके डांस के लिए जाना गया, उतना ही विवादों से भी जुड़ाव रहा। कहा जाता है कि माइकल जैक्सन का असली चेहरा मेकअप की कई पर्तों के नीचे छिपा रहता था। माइकल को हमेशा गोरा दिखने की चाहत थी। यहां तक वो यह भी नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे सांवले पैदा हों। इसके लिए उन्होंने कई ट्रीटमेंट लिए और सर्जरी कराईं। उनके सॉन्ग और डांसिंग स्टाइल ने म्यूजिक वर्ल्ड में भूचाल ला दिया था। पर माइकल जैक्सन की जिंदगी आसान नहीं थी।

पिता मारते के साख उनका मजाक भी उड़ाते थे

माइकल के पिता जोसेफ खुद भी म्यूजिक के शौकीन थे। खराब परफारमेंस पर पिता जोसेफ जैक्सन उन्हें बहुत मारते थे और यहां तक कि उनकी नाक का मजाक भी उड़ाते थे। ये खुलासा खुद माइकल जैक्शन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में किया था।

केवल 50 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

बता दें माइकल जैक्सन  ने 25 जून, 2009 में 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं।

माइकल जैक्सन डांस के आज भी दीवाने हैं युवा

डांस करने वाला या माइकल जैक्सन को पसंद करने वाला कौन-सा व्यक्ति ऐसा होगा जिसने उनके जाने-माने डांस स्टेप की नकल करने की कोशिश नहीं की होगी? युवा उनके डांस के आज भी दीवाने हैं। लेकिन 1987 में जारी म्यूज़िक वीडियो "स्मूथ क्रिमिनल" में माइकल जैक्सन ने जो डांस स्टेप किया था वो करना किसी के लिए आसान कतई नहीं है। इस स्टेप में माइकल जैक्सन सीधे खड़े रहते हैं और वो इसी मुद्रा में अपने शरीर को 45 डिग्री के कोण में आगे की तरफ झुका लेते थे।

janjaagrukta.com