Pushpa-2: टाॅकीज से लाखों की कमाई पार कर गए चोर, मचा हड़कंप
बताया गया कि, जिले में मुक्ता टाॅकीज में सोमवार की सुबह गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद चोरी का मामला सामने आ रहा हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं।
भिलाई, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के भिलाई (Bhilai) जिले में मुक्ता टाॅकीज (Mukta Talkies) में सोमवार की सुबह गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद चोरी का मामला सामने आ रहा हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। टाॅकीज के गार्ड ने इस घटना की जानकारी मालिक और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। मुक्ता टाॅकीज (Mukta Talkies) मैनेजर दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, मुक्ता टाॅकीज (Mukta Talkies)भिलाई-3 में अभी फिल्म पुष्पा-2 का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भी टिकट खरीदे थे। वहीं काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को टाॅकीज के ही लाकर में रखा गया था। इस दौरान सोमवार की सुबह 2 आज्ञात चोरों ने टाॅकीज के गार्ड नोहर देवांगन(Nohar Dewangan) से मारपीट कर उसे लाकर के बगल वाले कमरे में बंद कर दिया और गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद की चोरी कर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। वहीं मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। टाॅकीज के गार्ड ने इस घटना की जानकारी मालिक और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।