इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री

अहमदाबाद में हादसा गुरुवार को हुआ। इस हादसे से यात्रियों में हड़कंम्प मच गया। पांच दिनों में यह दूसरी घटना घटी है।

इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री

अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। विमान चाहे कोई भी कंपनी की हो सफर करना खतरे से खाली नहीं है। आएदिन कोई न कोई हादसा होना आमबात हो गई है। इसी तरह का एक हादसा गुरुवार को इंडिगो विमान में हुआ। इस हादसे से हड़कंम्प मच गया। पिछले पांच दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो विमान की लैंडिंग के दौरान पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। 

फ्लाइट 6ई6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद आई थी। डीजीसीए ने इस घटना के बाद पायलट्स को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया। सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी घटना

इसी तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 जून को लैंडिंग के दौरान इंडिगो के एक प्लेन का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था। डीजीसीए ने कहा है कि हादसे के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई है और घटना की जांच की जा रही है। कोलकाता से आया प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। इंडिगो की फ्लाइट ए321-252 एनएक्स (नियो) फ्लाइट संख्या 6ई-6183 से कोलकाता से दिल्ली आ रही थी। दिल्ली में लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया। यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 27 पर हुई थी।

janjaagrukta.com