Virat Kohli के खराब फॉर्म को लेकर Rohit ने कहा..

टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया। रोहित ने अपनी बल्लेबाजी क्रम से लेकर टीम की तैयारी तक हर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की।

Virat Kohli के खराब फॉर्म को लेकर Rohit ने कहा..
Rohit said about Virat Kohli's poor form

जनजागरुकता डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने वाला है। टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया। रोहित ने अपनी बल्लेबाजी क्रम से लेकर टीम की तैयारी तक हर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की।

मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म और आउट होने के तरीकों पर भी सवाल किया गया। ऑस्ट्रेलिया में विराट (Virat Kohli) बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा रहे हैं, जिससे यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। विराट की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी खुद ही अपनी समस्याओं का हल ढूंढ लेते हैं। उन्होंने कहा, "आप विराट कोहली (Virat Kohli) की बात कर रहे हैं, जो आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे खिलाड़ी अपने रास्ते खुद बनाते हैं।"

गौरतलब है कि कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह केवल 7 और 11 रन ही बना पाए। तीसरे टेस्ट की एकमात्र पारी में भी वे केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए।

janjaagrukta.com