मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे
शादी के बाद वेडिंग रिस्पेशन में अल्लू अर्जुन ने ऋतिक रोशन को गले लगाती तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही हैं।
जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना और योग टीचर इरा त्रिवेदी 11 जून को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे शामिल हुए हैं। इस दौरान सभी ने मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी को शादी की शुभकामनाएं दी।
इस बीच ऋतिक रोशन, आमिर खान और अल्लू अर्जुन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि इंटरनेट की दुनिया में ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों काफी अच्छे लग रहे थे। वहीं अनिल कपूर ने भी पार्टी में अपना जलवा बिखेरा है। लेकिन सभी की नजरें अल्लू अर्जुन पर टिकी हुई थी। अल्लू अर्जुन ने सारी महफिल लूट ली। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन से हाथ मिलाकर गले मिलते नजर आ रहे हैं। साथ में आमिर खान खड़े हैं। इन फोटोज पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।