राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता : शौर्य सोनी ने किया दुर्ग का नाम रोशन..
दुर्ग के छात्र शौर्य सोनी ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में पहले स्थान प्राप्त किया।

दुर्ग, जनजागरुकता। बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहली पब्लिक स्कूल दुर्ग के छात्र शौर्य सोनी ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में पहले स्थान प्राप्त किया और 18 मार्च को त्रिवेंदरम, केरला में आयोजित होने वाले 5वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए चयनित हुआ है।
शौर्य ने अपने विद्यालय और परिवार को गौरवान्वित किया। उनकी माता रीना सोनी वर्तमान में राजस्व निरीक्षक जुनवानी और पिता सत्येंद्र सोनी क्षेत्रीय परिवहन विभाग में कार्यरत हैं। उनके परिवार के साथ-साथ शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी गई हैं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।