मोहब्बत के इजहार ने महफिल लूटी, बोलीं— चाहत ऐसी हो कि किसी और चाहत की जरूरत न रहे
अजय देवगन ने नए कलाकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "अक्सर चर्चाएं उन्हीं के बारे में होती हैं, जिन्हें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। इन दिनों जहां भी रेखा जाती हैं, अपनी शायरी और अंदाज से महफिल लूट लेती हैं। मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अगली फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी में रेखा बिल्कुल ‘सिलसिला’ के अंदाज में नजर आईं। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, उनके शब्दों ने समां बांध दिया।
फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का भव्य म्यूजिक लॉन्च
इस इवेंट में अजय देवगन, हिमेश रेशमिया, उदित नारायण जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। हालांकि, इनका आना किसी कैमियो की तरह रहा— आए, चमके और चले गए। कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म के हीरो सुशांत थमके की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद अजय देवगन ने नए कलाकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "अक्सर चर्चाएं उन्हीं के बारे में होती हैं, जिन्हें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
रेखा की शायरी ने बांधा समां
शाम ढलते ही मंच की रोशनी रेखा पर आ टिकी। उन्होंने सिलसिला फिल्म का मशहूर संवाद— "वो बात ही क्या जो लफ्जों में बयान हो जाए"— दोहराया और फिर अपनी खुद की लिखी एक शायरी सुनाई—
"गर किसी को चाहो तो इतना चाहो, कि किसी और चाहत की चाहत न रहे।"
रेखा ने नए कलाकारों को यह सीख दी कि अपने काम से इतना प्यार करो कि दुनिया देखती रह जाए। उन्होंने कहा, "आज मैं आप सबके सामने सिर्फ इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैंने अपने काम से बेइंतहा मोहब्बत की है।"
फिल्म की कहानी और दिलचस्प किरदार
‘पिंटू की पप्पी’ में गणेश आचार्य एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे। वह हीरो के मामा की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने भांजे के एक अजीब संयोग को बिजनेस में बदल देता है— पिंटू जिसकी भी पप्पी लेता है, उसकी शादी तय हो जाती है! फिल्म में सुशांत थमके, विधि यादव और जाननेया जोशी जैसे नए चेहरे नजर आएंगे, जिनका साथ देंगे मुरली शर्मा, विजय राज और सुनील पाल।
उदित नारायण का मजाक और हंसी के ठहाके
इवेंट के दौरान उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में कहा, "इस फिल्म का टाइटल तो जबरदस्त है, अगला सीक्वल ‘उदित की पप्पी’ न बन जाए!" उनकी इस बात पर वहां मौजूद हर किसी ने ठहाके लगाए।
फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का निर्देशन शिव हरे ने किया है और इसे साउथ की बड़ी फिल्म कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स प्रस्तुत कर रही है। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।janjaagrukta.com