LPG टैंकर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ी, 11 लोगों की मौत, कई लापता..
इस घटना पर पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है, साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है।
जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के भांकरोटा में हुए भीषण हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं. हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 5.44 बजे हुआ था. जब टर्न लेते समय एक ट्रक ने सीएनजी लेकर जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हो गया और पूरा क्षेत्र आग की लपटों में घिर गया. इस घटना में 11 लोगों की मौत और 35 लोगों के झुलसने और 14 लोगों एक लापता होने की भी खबर है. इस हादसे में 30 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए. इस घटना पर पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है, साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है।