PM Modi और राष्ट्रपति ने Jaipur सड़क हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की..

जयपुर के पास शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई। इस हादसे में 30 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए, 8 लोग जिंदा जल गए और 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

PM Modi और राष्ट्रपति ने Jaipur सड़क हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की..
PM Modi and President expressed grief over Jaipur road accident, announced financial assistance

जनजागरुकता डेस्क। जयपुर (Jaipur) के पास शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एलपीजी टैंकर (LPG tanker) को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई। इस हादसे में 30 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए, 8 लोग जिंदा जल गए और 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। यह भीषण हादसा जयपुर के अजमेर रोड पर हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है। राष्ट्रपति मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अपने संदेश में लिखा, "जयपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हादसे के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यू-टर्न ले रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग फैल गई, जिससे आसपास खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए।

इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ली। मुख्यमंत्री शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

janjaagrukta.com