गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर हंगामा: नशे में व्यक्ति हाईवोल्टेज लाइन पर चढ़ा, एक घंटे तक मचा रहा उत्पात

रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत रही कि वह हाई टेंशन तारों के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी जान जा सकती थी।

गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर हंगामा: नशे में व्यक्ति हाईवोल्टेज लाइन पर चढ़ा, एक घंटे तक मचा रहा उत्पात
गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर हंगामा: नशे में व्यक्ति हाईवोल्टेज लाइन पर चढ़ा, एक घंटे तक मचा रहा उत्पात

गाडरवारा, जनजागरुकता। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति नशे की हालत में ट्रेनों के संचालन के लिए लगी हाईवोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन पर चढ़ गया। यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति न केवल लाइन पर चढ़ा, बल्कि ऊपर बैठकर हंगामा करता रहा।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) सक्रिय हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हाईवोल्टेज लाइन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत रही कि वह हाई टेंशन तारों के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी जान जा सकती थी।

"नशे में था या नहीं, मेडिकल रिपोर्ट से होगी पुष्टि"

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति बाहरी लग रहा है और उसकी भाषा भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। प्रारंभिक जांच में उसके नशे में होने की बात सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।janjaagrukta.com