चेतावनी- चुनाव का काम ऐसा हो कि नहीं रहनी चाहिए त्रुटि की गुंजाईश
जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान चेताया।

बालोद, जनजागरुकता। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं होती। इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन विशेष सावधानी के साथ त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न करें।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान अधिकारियों को अपने कार्य एवं दायित्वों के संबंध में किसी प्रकार की शंका होने पर उसका समाधान प्रशिक्षण के दौरान करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर शर्मा आज विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
प्रशिक्षण का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए
इस दौरान उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डीलोहारा तथा शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में चल रहे मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम गुण्डरदेही मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने माॅकपोल, मतदान के निर्धारित समयावधि, मतदान अधिकारियों के मतदान केन्द्र में पहुॅचने के पश्चात् सर्वप्रथम किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली।