आय का माध्यम बनेगा, अब Twitte से भी कमाई
यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने काम को कमर्शियल बनाने और इससे पैसा कमाने का एक तरीका भी प्रदान करता है। अनेक यूजर्स को 5 लाख तक का पेमेंट किया गया है।
जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। सोशल मीडिया का बड़ा माध्यम भी अब आय का बड़ा साधन होने जा रहा है। ट्विटर ने इसकी शुरूआत कर दी है। ऐसे में यह रोजगार का भी नया माध्यम माना जा सकेगा। कहा जाए यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा देगा। यह भी कि क्रिएटर्स को ट्विटर पर कमाने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।
ये सूचना से इसके यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं। यह क्रिएटर्स के लिए नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम है। जो एक अच्छा अवसर है जो ट्विटर पर अपने काम को शेयर करते हैं और अपने फॉलोअर्स से जुड़ना चाहते हैं। यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने काम को कमर्शियल बनाने और इससे पैसा कमाने का एक तरीका भी प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार यह सीधे ट्विटर पर आजीविका का बड़ा माध्यम बनाने का एक प्रयास है।
क्रिएटर मोनेटाइजेशन पेशकश का विस्तार
इस मामले पर यह भी पता चलता है कि लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने ऐड शेयरिंग रेवेन्यू के एक हिस्से के रूप में ट्विटर से 25,000 डॉलर (21 लाख रुपये) कमाए। कई यूजर्स को कम्पंसेशन के तौर पर 5 लाख रुपये से ज्यादा मिले हैं। कंपनी ने ‘क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग’ पेज पर कहा, ‘हम क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग को शामिल करने के लिए अपनी क्रिएटर मोनेटाइजेशन पेशकश का विस्तार कर रहे हैं।
पहले ब्लॉक पेमेंट 5 मिलियन डॉलर
कंपनी के अनुसार यह कार्यक्रम उन सभी देशों में उपलब्ध होगा जहां स्ट्राइप पेआउट्स को सपोर्ट मिलता है। प्लेटफॉर्म ने कहा, ‘हम इनिशियल ग्रुप की शुरुआत कर रहे हैं जिसे पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए इनवाइट किया जाएगा। मस्क ने पिछले महीने कहा था, ‘एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखाए गए ऐड्स के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा। पहले ब्लॉक पेमेंट 5 मिलियन डॉलर है।