कार्रवाई : रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी

आबकारी टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब पकड़ी और 28 प्रकरण दर्ज किए हैं।

कार्रवाई : रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी

भोपाल, जनजागरुकता। लोकसभा चुनाव के चलते शहर में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में अवैध शराब के परिवहन व कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार -सोमवार की दरमियानी रात आबकारी टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब पकड़ी और 28 प्रकरण दर्ज किए हैं।

जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदोरिया ने बताया कि, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर रविवार-सोमवार दरमियानी रात दो टीमों ने छोला रोड, रायसेन रोड, बावड़िया कला, भदभदा रोड स्थित रेस्त्रां क्लाउड 11, आचमन, खुशी, अतिथि, विंटर रोज, बासिल रेस्टोरेंट में दबिश दी। जहां पर खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। टीम को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई। टीम ने आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरण दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

janjaagrukta.com