FIFA World Cup : सऊदी अरब में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ, साल 2034 की मेजबानी मिली..
इस घोषणा की पुष्टि फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने की है।
जनजागरुकता डेस्क। फुटबॉल (Football) प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब सऊदी अरब में भी फुटबॉल का महाकुंभ देखने को मिलेगा। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने 2030 और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऐलान कर दिया है। फीफा ने 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब (Saudi Arabia) को सौंप दी है। इसके साथ ही 2030 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को संयुक्त रूप से दी गई है। इस घोषणा की पुष्टि फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो (Gianni Infantino) ने की है।
बता दे कि 2022 में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में हुआ था। अब यह टूर्नामेंट एक बार फिर अरब देश में आयोजित होगा। कतर वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया था, जो 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की और तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।