बेमेतरा में 2 ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर, चालक केबिन में ही फंस गया
हादसा इतना भयानक था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसके शव को बाहर निकाला।
बेमेतरा, जनजागरुकता। (Bemetra News) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। भोईननाभाटा चौक बाईपास रोड पर 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई है। हादसा इतना भयानक था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसके शव को बाहर निकाला।
इस भयानक दुर्घटना में 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि हादसे में ट्रक चालक गाड़ी में बुरी तरीके से फंस गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह पूरी घटना भोईननाभाटा चौक की है।