चिकित्सा स्टूडेंट्स को एक और अवसरः फिजियोथैरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

संचालक चिकित्सा शिक्षा से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार रिसेट एप्लीकेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

चिकित्सा स्टूडेंट्स को एक और अवसरः फिजियोथैरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

दुर्ग, जनजागरुकता। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने फिजियोथैरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में स्टूडेंट्स को एक और अवसर देने का निर्णय लिया है। इसमें प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिली है। इसमें प्रवेश के लिए संचालक चिकित्सा शिक्षा ने अंतिम तिथि निकलने के बाद एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति दी है। 

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 9 नवंबर थी जो निकल चुकी है। इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रवेश से वंचित हो गए जिससे उनमें निराशा थी, लेकिन संचालक चिकित्सा शिक्षा ने अब दोबारा अवसर देने का निर्णय लिया है। इसके तहत 20 नवंबर के बाद फिर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये है आवेदन की प्रकृया

संचालक चिकित्सा शिक्षा से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार रिसेट एप्लीकेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें अभ्यर्थी रिसेट एप्लीकेशन का चयन करेंगे तो पुराना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म कैंसल हो जाएगा उसके बाद आवेदक नया ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। रिसेट एप्लीकेशन शुल्क एक हजार रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा।

वेबसाइट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें

संचालक चिकित्सा शिक्षा के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के लिए नियम छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा फिजियोथैरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग, आवंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें, निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8770899607 संपर्क कर सकते हैं।

ये होंगे प्रवेश के लिए पात्र

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट में सम्मिलित सभी पात्र हैं। इस पाठ्यक्रम के लिए कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक की बाध्यता नहीं है। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में एमबीबीएस या बीडीएस में ऑनलाईन आवेदन किया है को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाईन पंजीयन से वंचित रह गए हैं वे विद्यार्थी 20 नवंबर 2022 के बाद फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

janjaagrukta.com