रविवि की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन तिथि घोषित

बिना विलंब शुल्क के 1 से 24 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे, विलंब शुल्क के साथ आवेदन 25 से 31 दिसंबर तक कर सकेंगे।

रविवि की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन तिथि घोषित

रायपुर, जनजागरुकता। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। इसमें विवि से संबद्ध स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा सहित संचालित पाठयक्रम के विद्यार्थी सेमेस्टर व वर्षिक परीक्षा में बिना विलंब शुल्क के आवेदन 1 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक कर पाएंगे। वहीं विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक कर पाएंगे।

विवि के परीक्षा प्रभारी ने उपकुलसचिव नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि परीक्षा आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को कोई परेशानी होने पर मोबाइल 7091874603 व 9304963349 पर संपर्क कर समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विवि प्रबंधन ने नियमित विद्यार्थी 70 प्रतिशत उपस्तिथि के साथ आवेदन करेंगे इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य से अटेस्टेड होना अनिवार्य है।

janjaagrukta.com