केंद्रीय मंत्री निसिथ के काफिले पर हमला, सीबीआई करे जांच
कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, टीएमसी समर्थकों ने किया था हमला।
कोलकाता, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई जांच का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की बात कही। इसी साल फरवरी में राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने हमला किया था।
मंत्री के काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वह एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे। संपर्क किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। टीएमसी समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज कर रही है।
आरोप लगाया था कि..
उस समय भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस घटना में 'टीएमसी से जुड़े गुंडे शामिल हैं।' सत्तारूढ़ दल ने उस समय इस आरोप को 'आधारहीन' करार दिया था। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, पुलिस की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री पर हुए हमले ने यहां के आम लोगों की स्थिति के बारे में बयां करता है। इस मामले में केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।