पार्टी कार्यक्रमों में रुचि नहीं ले रहे भाजपा सांसद, जेपी नड्डा नाराज

चुनाव के मद्देनजर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा 30 मई से 30 जून के बीच देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। पर नेता इसकी अनदेखी कर रहे हैं।

पार्टी कार्यक्रमों में रुचि नहीं ले रहे भाजपा सांसद, जेपी नड्डा नाराज

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है। इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा 30 मई से 30 जून के बीच देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। लेकिन भाजपा के सांसद विशेष जनसंपर्क अभियान में रुचि नहीं नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण भाजपा संगठन को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सांसदों के रवैये से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर नाराजगी दिखाई है। 

 

पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने स्वयं पिछले महीने पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें सीधे जनता से मोदी सरकार के कामकाज का फीडबैक लेकर पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का निर्देश दिया था। लेकिन बताया जा रहा है कि भाजपा के कई सांसद न तो पार्टी के अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं और न ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के निर्देश को।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लगाई फटकार

सांसदों के रवैये से नाराज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार शाम को एक बार फिर पार्टी सांसदों के साथ वर्चुअली बैठक की। इसमें उन्होंने पार्टी कार्यक्रम में दिलचस्पी नहीं लेने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया पार्टी की नजरें ऐसे सांसदों पर बनी हुई है। इशारा बिल्कुल साफ था कि सक्रिय रहकर पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होइए, अपने कामकाज की रिपोर्ट दीजिए या फिर 2024 में बदलाव के लिए तैयार रहिए।

सांसद अपने कार्यक्रमों की जानकारी पार्टी को नहीं दे रहे

सूत्रों के मुताबिक, सांसदों के साथ बैठक में विशेष जनसंपर्क अभियान में सांसदों की भागीदारी की समीक्षा के दौरान नड्डा के सामने यह तथ्य उभर कर सामने आया कि कई सांसद न तो पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं न ही उनके निर्देशानुसार अपने स्वयं द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी पार्टी को दे रहे हैं।

janjaagrukta.com