नंदकुमार लैलूंगा से, कुलदीप रायपुर उत्तर, आकाश शर्मा दक्षिण से व बिलाईगढ़ से जागेसर की दावेदारी

विधानसभा चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के सामने आवेदेन जमा कराए जा रहे हैं।

नंदकुमार लैलूंगा से, कुलदीप रायपुर उत्तर, आकाश शर्मा दक्षिण से व बिलाईगढ़ से जागेसर की दावेदारी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों में दावेदारों की होड़ लगी हुई है। टिकट पाने की चाह रखने वालों ने अपने आकाओं के माध्यम से पूरी ताकत झोंक रखी है। सभी नेता चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने वालों ने ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। 

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। इधर उत्तर विधानसभा से विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने वार्ड पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों और सैकड़ों समर्थकों के ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन सौंपकर रायपुर उत्तर से दावेदारी पेश की। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है।

आदिवासी नेता नंदकुमार ने की लैलूंगा सीट से दावेदारी

कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय भाजपा छोड़कर कांग्रेस से आए तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वे आगामी चुनाव किस विधानसभा से लड़ेंगे। लेकिन  रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा सीट से कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन सौंपकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं और आदिवासी इलाकों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। इस वजह से साय को पूरा भरोसा है कि लैलूंगा क्षेत्र से अगर टिकट मिलता है तो वे अच्छे खासे अंतराल से जीत दर्ज कर सकते हैं।

रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जनेजा की दावेदारी

उत्तर विधानसभा के जुझारू विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन सौंपकर फिर से रायपुर उत्तर से दावेदारी पेश की। जुनेजा ने विधिवत अपने फार्म ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल, संजय सोनी एवं दीपा बग्गा के सामने पेश किए। इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेश चन्नावर, पार्षद रितेश त्रिपाठी, पार्षद अमितेश भारतद्वाज, पार्षद अनवर हुसैन, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा, पार्षद नीलम जगत, एल्डरमैन सुनील भुवाल, दलजीत चावला आदि मौजूद रहे।

रायपुर दक्षिण से युकां प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की दावेदारी

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी में 4 ब्लॉक अध्यक्षों के सामने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दाखिल किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस भवन पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्षों के सामने दावेदारी पेश की। ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, दीपा बग्गा के समक्ष अपना आवेदन पेश किया। इस दौरान कांग्रेस भवन में जमकर नारेबाजी की गई। बसपा और बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से कांग्रेस नेता विधानसभा सीटों से अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं।

बिलाईगढ़ से जागेसर लहरे ने अध्यक्ष को दिया आवेदन

बिलाईगढ़ विधानसभा में इस बार कांग्रेस से नए चेहरे की चर्चा जोरों पर है। इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस से जागेसर लहरे का नाम प्रमुखता से सामने आया है। बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले जागेसर ने अपनी दावेदारी आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू के समक्ष पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। बता दें, जागेसर लहरे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कमेटी विधि विभाग के प्रदेश सचिव एवं जिला कमेटी बलौदाबाजार-भाटापारा के सयुंक्त महामंत्री भी हैं। वकील संघ के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया है। माना जा रहा है कि लहरे भाजपा सहित अन्य दलों को अच्छा टक्कर देंगे। 

janjaagrukta.com