छत्तीसगढ़ में भाजपा कराएगी ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई- सीएम
केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कर्नाटक चुनाव में हार से बौखलाहट, प्रदेश विस चुनाव में जीतेंगे 75 सीटें।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जो हार हुई है उसे पचा नहीं पा रहीं है। जिसके कारण भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी। केन्द्र की ओर से पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। अपनों पर रहम, गैरों पर सितम की तरह कार्रवाई हो रही है।प्रदेश विस चुनाव में 75 सीटें जीतेंगे।
अबकी बार 75 पार
पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा में विधानसभा चुनाव में सीटों के टारगेट के सवाल पर कहा कि अबकी बार 75 पार।
केन्द्र की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण
ईडी मामले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र की ओर से पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। अपनों पर रहम, गैरों पर सितम की तरह कार्रवाई हो रही है।
शराब पर हुई मौत के मामले की कराएंगे जांच
जांजगीर चांपा के नवागढ़ में नशीली शराब पीने से हुई मौत पर कहा कि जांच कराएंगे इसमें जो भी व्यक्ति दोषी होगा । उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बौखलाई हुई भाजपा
उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से कोई जानवर घायल होने पर और ज्यादा हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह बीजेपी कर्नाटक में हार के बाद बौखलाई हुई है।