भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 16 को

डूमरतराई से मंत्रोच्चारण के बीच रथ की विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया गया। रथ को वरिष्ठ विधायक बृजमोहन ने हरी झंडी दिखाई।

भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 16 को

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से 16 सितंबर को निकलने वाली भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा के लिए गुरुवार को रायपुर से परिवर्तन यात्रा रथ रवाना किया गया। गुरुवार को रायपुर से रवाना रथ के दौरान प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई से मंत्रोच्चार के साथ रथ को विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया गया।

रायपुर दक्षिण से भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दोनों नेताओं ने रथ पर सवार होकर भाजपा का झंडा लहराया। 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है रथ

जशपुर से 16 सितंबर को निकलने वाली परिवर्तन यात्रा रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है।

16 तारीख को जशपुर से यात्रा निकलेगी

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि 16 तारीख को जशपुर से ये यात्रा निकलेगी। परिवर्तन यात्रा जन जागरण के लिए, केंद्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए, जन-जन तक पहुंचने के लिए, लाभार्थियों के सम्मेलन करने के लिए और राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए निकाली  जा रही है। 

39 आमसभा, 53 स्वागत सभा और रोड शो

परिवर्तन यात्रा 12 दिन में दो संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और रोड शो होंगे। इसके संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले, और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे।

janjaagrukta.com