आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 19 जगहों पर छापेमारी..
एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), असम (Assam), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और गुजरात (Gujarat) के 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
जनजागरुकता डेस्क। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों द्वारा कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार फैलाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), असम (Assam), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और गुजरात (Gujarat) के 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के रियासी, बडगाम, अनंतनाग सहित विभिन्न क्षेत्रों और अन्य राज्यों में छापेमारी की है। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है जो कथित तौर पर जनता को भड़काकर कट्टरपंथ की ओर ले जा रहे थे और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।