Road Accident: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार दंपती की मौत, मचा हड़कंप
बता दें ग्राम भलेरा में तेज रफ्तार हाइवा बाइक सवार दंपती को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। यह घटना आरंग थाने क्षेत्र की है।

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भलेरा में तेज रफ्तार हाइवा बाइक सवार दंपती को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बनवाली साहू (Banwali Sahu) उम्र (50 वर्षीय) और पत्नी लक्ष्मी साहू (Lakshmi Sahu) उम्र (45 वर्षीय) अभनपुर के ग्राम कोपेडीह निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, बनवाली साहू (Banwali Sahu) और पत्नी लक्ष्मी साहू (Lakshmi Sahu) ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। जहाँ से दोनों बाइक से गौरभाट जा रहे थे। इस दौरान ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाइवा और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। यह घटना आरंग थाने क्षेत्र की है।
बता दें कि, दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरीक़े से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना के बाद लोगो की भीड़ जम गई। साथ ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। आरंग पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं वाहन को भी जब्त किया है।