Breaking : ED की बड़ी कार्रवाई, Anwar Dhebar के रिश्तेदार के घर मारा छापा..

छापेमारी का यह मामला पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने से जुड़ा हुआ है।

Breaking : ED की बड़ी कार्रवाई, Anwar Dhebar के रिश्तेदार के घर मारा छापा..
Breaking: Big action by ED, raided the house of Anwar Dhebar's relative

गरियाबंद, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले के मैनपुर (Mainpur) में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी इकबाल मेमन (Iqbal Memon) के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें ED की टीम 10 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची। छापेमारी का यह मामला पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बन रही एक राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था। यह राइस मिल इकबाल मेमन (Iqbal Memon) के बेटे गुलाम द्वारा बनाई जा रही थी। ग्रामीणों ने ED को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि बेरोजगार गुलाम मेमन ने पिछले एक-डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। शिकायत में यह भी कहा गया कि गुलाम चर्चित अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) का मौसेरा भाई है।

शिकायत की जांच और पुष्टि के बाद, ED की टीम ने आज यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी राइस मिल और संपत्ति से जुड़े लेन-देन की गहराई से जांच के लिए की गई है।

janjaagrukta.com