Breaking : राज्योत्सव के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट, लोहा, टीन से बने रुम के परखच्चे उड़े, भागे लोग
घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
कबीरधाम, जनजागरुकता। बस स्टेंड पुलिस सहायता केंद्र में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्टिंग से लोहे व टीन के बने रुम के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। वहीं आग की लपटों को देखकर बस स्टेंड कंपाउंड में खड़ी बसों को ड्राइवर लेकर भागे। हालांकि किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के वक्त रुम में तीन सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से एक अज्ञात कारणों से ब्लास्ट हो गया और हादसा हुआ। पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल कवर्धा बस स्टैंड में आवागमन करने वाले यात्री व आम जन की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस सहायता केंद्र बंद कर दिया गया। बस स्टैंड के पास फूटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोग रात में अपना सामान वहीं रखते हैं। साथ ही होटल संचालक भी दिनभर ठेले से होटल संचालित कर रात में गैस सिलेंडर व अन्य समान छोड़कर चले जाते हैं।
रोज की तरह होटल संचालक अपनी दुकान बंद कर सामानों को पुलिस सहायता केंद्र में रखकर गया ही था और कुछ देर बाद ब्लास्ट की आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगी।
आसपास लोगों ने पुलिस व फायरब्रिगेड को बुलाया और आग को काबू कर अंदर रखे अन्य गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया। टंकियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया ताकि और दुर्घटना ना हो। बता दें कि शहर में राज्योत्सव कार्यक्रम चल रहा था। लोग लंबे समय बाद कार्यक्रम का मनोरंजन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ही दूर बस स्टैंड में दुर्घटना हुई। पुलिस अधिकारी कार्यक्रम छोड़कर घटना स्थल भागे।
janjaagrukta.com