दिव्यांग प्रमाण पत्र और नवीनीकरण के लिए 2 जून को शिविर
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी। ऐसे दिव्यांग, जिनके प्रमाण पत्र नहीं है, उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे साथ ही साथ दिव्यांगो के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाएगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, जनजागरुकता। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं जनपद पंचायत के सहयोग से बिलाईगढ़ में समलाई मंदिर के पास नगर पंचायत भवन में 2 जून 2023 शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। जिले में निवासरत दिव्यांगों के यूडीआईडी पंजीयन और प्रमाण पत्र, दिव्यांगो के आंकलन सह प्रमाणीकरण के लिए बिलाईगढ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
दिव्यांगों के लिए पेयजल और भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी। ऐसे दिव्यांग, जिनके प्रमाण पत्र नहीं है, उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे साथ ही साथ दिव्यांगो के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाएगा। सभी दिव्यांगों को अपने साथ 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि बना हो, उनके ओरिजनल और फोटोकापी लाना होगा।