सरकार से खफा संविदा कर्मचारी निकालेंगे 26 जुलाई को संवाद रैली

रविवार को 3 और अनशन में बैठे संविदाकर्मियों को अस्पताल भेजा गया। संवाद रैली तूता धरना स्थल से मंत्रालय तक जाएगी।

सरकार से खफा संविदा कर्मचारी निकालेंगे 26 जुलाई को संवाद रैली

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने के लिए प्रदेश के संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से हड़ताल पर हैं। संविदाकर्मी संघ न ेकहा जेल भरो आंदोलन, आमरण अनशन और महिला कर्मचारी द्वारा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अपने खून से पत्र लिखने के बाद भी सरकार हमसे संवाद स्थापित नहीं कर रही है।

अब तो सरकार से खफा संविदा कर्मचारियों ने 26 जुलाई को संवाद रैली के माध्यम से प्रदर्शन कर सरकार से संवाद स्थापित करने अपील करेंगे। भारी बारिश के बाद भी हजारों की संख्या में संविदाकर्मी सोमवार को धरना स्थल पर एकत्रित हुए। वहीं रविवार को 3 और अनशन में बैठे संविदाकर्मियों को अस्पताल भेजा गया। संवाद रैली तूता धरना स्थल से मंत्रालय तक जाएगी।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी का कहना है कि संविदा कर्मचारियों ने वेतन को लेकर कभी भी हड़ताल नहीं किया है। हम 21 दिनों से हड़ताल में मात्र सरकार को अपने जनघोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 में किए गए संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को पूरा करने के लिए बैठे हैं।

janjaagrukta.com