फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में गिरावट: UP में ठंडी प्रतिक्रिया, Maharashtra में खरीदी गईं दो-तिहाई टिकटें
बुधवार दोपहर तक ‘छावा’ की कुल एडवांस बुकिंग 5.77 करोड़ रुपये तक पहुंची, जिसमें से 3.83 करोड़ रुपये की टिकटें सिर्फ महाराष्ट्र में बिकीं, जबकि बाकी पूरे देश से आई हैं।

मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग तीसरे दिन तक आते-आते धीमी पड़ गई है। पहले दिन सोमवार को फिल्म ने चार करोड़ रुपये की टिकटें बेचकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों में भी इतनी ही टिकटें बिक पाईं। बुधवार दोपहर तक ‘छावा’ की कुल एडवांस बुकिंग 5.77 करोड़ रुपये तक पहुंची, जिसमें से 3.83 करोड़ रुपये की टिकटें सिर्फ महाराष्ट्र में बिकीं, जबकि बाकी पूरे देश से आई हैं।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास पर आधारित है और इसमें विक्की कौशल ने संभाजी का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने महीनों तक यशराज फिल्म्स के सेट पर इस किरदार के लिए खुद को तैयार किया। फिल्म का प्रचार वह बिना दाढ़ी के कर रहे हैं, जबकि किरदार के लिए उन्होंने दाढ़ी मूंछ बढ़ाई थी। यह इस साल की पहली मुगलकालीन ऐतिहासिक फिल्म है, जिससे दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, सोमवार को दोपहर तक पौने तीन करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी थीं, जो शाम तक चार करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। लेकिन इसके बाद डेढ़ दिन में केवल दो करोड़ रुपये की ही और टिकटें बिकी हैं।
देश की सबसे बड़ी फिल्म वितरण टेरेटरी मुंबई में ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त उत्साह है और यहां से 66 फीसदी बुकिंग्स हो रही हैं। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में फिल्म को अब तक ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म ‘छावा’ से मराठी किरदार में रश्मिका मंदाना के प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदें हैं, वहीं विक्की कौशल की लुक्स को सराहा जा रहा है, लेकिन उनकी संवाद अदायगी पर अभी दर्शकों की राय आनी बाकी है। ट्रेलर में सबसे ज्यादा तारीफ औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना को मिली है।janjaagrukta.com