एक्ट्रेस Bhagya shree आज शहरवासियों के साथ करेंगी गरबा, बिखरेंगी छटा
बता दें एसबीआर कॉलेज मैदान (SBR College Ground) में जलसा द डांडिया नाइट 4 और 5 अक्टूबर शुरू हो गया हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स और सेलिब्रिटी आ रहीं हैं। वहीं सोमवार को अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) भी आएंगी, जिसे लेकर काफी उत्साह है।

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में आज से गरबा और रास डांडिया की धूम देखने को मिलेगी। सेलिब्रेटी संग युवा थिरकेंगे। नवरात्र पर्व पर इस बार रास डांडिया में शहरवासियों का अपार उत्साह देखने को मिलेगा। बता दें एसबीआर कॉलेज मैदान (SBR College Ground) में जलसा द डांडिया नाइट 4 और 5 अक्टूबर शुरू हो गया हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स और सेलिब्रिटी आ रहीं हैं। एक तरफ नवरात्र पर्व पर देवीमंदिरों में शक्ति की भक्ति की दर्शन और पूजा आराधना करने भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है।
बताया जा रहा कि, रविवार की रात देश की प्रसिद्ध कलाकार और बिग बास फेम सीजन-8 की रनर अप मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) ने शहरवासियों के साथ गरबा खेला। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि बिग बॉस में मेरा थीम कैसा लगा। सोमवार को अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) भी आएंगी, जिसे लेकर काफी उत्साह है। इस मेगा रास डांडिया में मैने प्यार किया फिल्म फेम की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री और बिग बास फेम टीवी कलाकार मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) शहरवासियों के साथ रास डांडिया खेलेंगी। यह आयोजन 6, 7 और 8 अक्टूबर को होगा।
बता दें शहर में नवरात्रि पर्व देर रात तक लोगों की भीड़ जुटने लगी है। जगह-जगह आयोजित गरबा और डांडिया में युवक-युवतियों के साथ महिलाएं अलग-अलग विशेष परिधानों में थिरकते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। गुजराती समाज की ओर से टिकरापारा सरकंडा के कच्छ गुर्जर भवन के साथ ही अलग अलग संस्थाओं की ओर से गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है।