ईडी की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही -अरुण साव
सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान साव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पार्टी की बैठक लेने आते हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार इसे लेकर डरी हुई है।
रायपुर, जनजागरुकता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है। छत्तीसगढ़ में ईडी की कारवाई कई महीनों से चल रही है। इस कार्रवाई के कारण कोयला घोटाले से लेकर शराब घोटाला उजागर हुआ है। वास्तविकता यही है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है। इनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही है।
शाह पार्टी की बैठक लेने आते हैं फिर कांग्रेस क्यों डर रही
गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर अध्यक्ष साव ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान साव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पार्टी की बैठक लेने आते हैं। राज्य के कांग्रेस सरकार इस प्रकार से डरी हुई है कि पल-पल कांग्रेस का बयान बदलते रहता है। साव ने कहा ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने झूठ बोला है।
अन्य समितियों की घोषणा शीघ्र
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र समिति बना दी है अन्य समिति भी शीघ्र घोषित होने वाली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विविध कार्यक्रम लगातार चला रही है। विधानसभा स्तर की बैठकें हो रही है। अलग-अलग कार्यक्रम पार्टी ने बनाई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार को हटाने की योजना की दृष्टि से लगातार बैठक में चल रही है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता से मुक्ति दिलाना है, और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर खुशहाली और विकास का कमल खिलाना है। janjaagrukta.com