FIDE World Championship: 18 साल की उम्र में Gukesh वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास..

गुकेश की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

FIDE World Championship: 18 साल की उम्र में Gukesh वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास..
FIDE World Championship: Gukesh created history by becoming world champion at the age of 18

जनजागरुकता डेस्क। भारत के डोम्माराजू गुकेश (Dommaraju Gukesh) ने महज 18 साल की उम्र में फिडे विश्व चैम्पियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. 

गुकेश की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को सोशल मीडिया पर बधाई दी। पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “डी गुकेश की जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।” प्रधानमंत्री ने गुकेश की सफलता को देश के लिए गर्व का पल बताते हुए भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। 

janjaagrukta.com