किसान ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
बता दें ग्राम केतनपाल में किसान ने काम से लौटने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना जांगला थाना क्षेत्र का हैं।
बीजापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बीजापुर (Bijapur) जिले में जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम केतनपाल में किसान ने काम से लौटने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जांगला थाना क्षेत्र का हैं। मृतका की पहचान रमेश (Ramesh) पुत्र सुधराम केतनपाल निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, मृतक रमेश (Ramesh) 18 दिसंबर को खेत में धान मिचाई करने के बाद अपने घर आया और घर में रखी कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। वहीं जब परिजन घर आये तो देखा कि, रमेश (Ramesh) जमीन पर पड़ा हुआ था। साथ ही मुंह से झाग भी निकल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में रमेश (Ramesh) कों बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले गए। जहाँ 19 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम (post mortem) कराने के बाद शव परिजनों कों सौप दिया। साथ ही आत्महत्या करने का कारण अज्ञात हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।